भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अज़्म से अपने कभी जब मैं बड़ा हो जाऊँगा / विनोद प्रकाश गुप्ता 'शलभ'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद प्रकाश गुप्ता 'शलभ' |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:10, 27 नवम्बर 2021 के समय का अवतरण

अज़्म से अपने कभी मैं भी बड़ा हो जाऊँगा
तुम अगर पूजोगे तो मैं देवता हो जाऊँगा

हाँ, मैं क़तरा हूँ मगर दरिया-सा घबराया नहीं
कौन कहता है समुंदर में फ़ना हो जाऊँगा

जिनसे मिलना तक गवारा था नहीं मुझको कभी
क्या पता था मैं ही उनका, हमनवा हो जाऊँगा

हाथ में अपने बनाऊँगा लकीरें अब मैं ख़ुद
और अपने आपका मैं आईना हो जाऊँगा

मुश्किलों के दौर में क़ौमें पलट देती हैं सब
क़ौम की तारीख़ का मैं हौस्ला हो जाऊँगा

चल पड़ूँगा जिस डगर पर, मुट्ठियाँ बाँधे हुए
मैं अकेला ही ‘शलभ‘ तब क़ाफ़िला हो जाऊँगा