भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विनोद प्रकाश गुप्ता 'शलभ' / परिचय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=विनाेद प्रकाश गुप्ता ‘शलभ’ }} <poem> '''...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:19, 27 नवम्बर 2021 के समय का अवतरण

नाम: डॉ विनाेद प्रकाश गुप्ता ‘शलभ’ (आई ए एस सेवा निवृत्त) ,
नवल प्रयास शिमला, साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पूर्व प्रधानसचिव एवं वित्तायुक्त हिमाचल प्रदेश सरकार ।
वर्तमान:- एडवोकेट दिल्ली शिमला हाई कोर्ट्स
डी ए वी संस्था दिल्ली की मैनेजिंग कमेटी के निर्वाचित सदस्य
इन्स्टिटूट ऑफ़ ह्यूमन राइट्स दिल्ली में विज़िटिंग प्रोफ़ेसर

जन्म तिथि 17 अप्रैल 1949 ,
जन्म स्थान: नाहन, ज़िला सिरमाैर , हिमाचल प्रदेश
शिक्षा: बी ए आनर्ज़ अर्थशास्त्र , एम ए अर्थशास्त्र , पी एच डी अर्थशास्त्र , एल एल बी , डिपलाेमॉ जर्नलिज़्म , एम फ़िल गांधीयन फिलॉसफी ( गाेल्ड मैडलिस्ट) , एम ए हयूमन राइटस ( गाेल्ड मेडलिस्ट) , इन सर्विस डिपलाेमॉ यूनिवर्सिटी ऑफ़ ससैक्स यू के :
पिता: (स्व) नवल किशोर गुप्ता
माता (स्व) लाजवंती गुप्ता
ग़ज़ल संग्रह “ आओ नई सहर का नया शम्स रोक लें”2019 के बी एस प्रकाशन दिल्ली
काव्य संग्रह , “चाराें दिशायें” 2004 , राजकमल प्रकाशन दिल्ली
अनुवाद काव्य संग्रह : अशाेक महापात्रा के अंग्रेज़ी काव्य संग्रह “माई आफ्टरनून पाेयमज” , का हिन्दी अनुवाद- “उतरार्द्ध” नाम से प्रकाशित वर्ष 2015 : राधाकृष्णन प्रकाशन दिल्ली , राजकमल समूह द्वारा :

ग़ज़लें / कविताएँ - दैनिक जागरण , दैनिक भास्कर , दिव्य हिमाचल , वागर्थ काेलकता , कादम्बिनी दिल्ली , अभिनव प्रयास अलीगढ़ , इंद्रप्रस्थ भारती दिल्ली हिन्दी अकादमी की पत्रिका , हिमप्रस्थ शिमला , नभछौर हिसार , लहक काेलकता , चिंतन दिशा मुम्बई , अभिनव इमराेज दिल्ली , सृजन सरिता हिमाचल , साहित्य त्रिवेणी कोलकता , साहित्य अमृत दिल्ली , दॉ इंडियानामा इंदौर आदि आदि ।

लेख अंग्रेज़ी ‘मिडिल’ में नियमित रूप से “दॉ ट्रिब्यून” चण्डीगढ़ , दॉ हिन्दुस्तान टाइम्स भी प्रकाशित हुए हैं ।

आने वाले संग्रह : दो ग़ज़ल संग्रह “बूँद बूँद ग़ज़ल” व “ पत्ते चिनारों के “ पूर्णता की ओर , प्रकाशन 2021- 2022: एक काव्य संग्रह एंव एक कहानी संग्रह भी वर्ष 2022- 2023 में प्रकाशित हाेने का लक्ष्य :

साहित्यिक गतिविधियाँ :-
नवल प्रयास शिमला ( पंजीकृत संस्था ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष : नवल प्रयास ने शिमला , मुम्बई , काेलकता , दिल्ली में काव्य / ग़ज़ल संध्यायाें के सफल आयाेजन किये :

शिमला में एक दिवसीय राज्य स्तरीय साहित्य उत्सव एंव सम्मान समारोह का सफल आयाेजन 12/05/2018 को किया : इसमें 16 साहित्यकारों/ कवियों को चार श्रेणियों में सम्मानित किया गया ।

दिल्ली में 31/08/2019 को एक दिवसीय राष्ट्रीय साहित्य उत्सव एंव सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया । इसमें 15 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया ।

नवल प्रयास वर्ष 2021 तक अपनी साहित्यिक पत्रिका प्रकाशित करने की याेजना भी रखता है ।
नवल प्रयास के तत्वावधान में 100 चुनिंदा ग़ज़लकारों के सामूहिक ग़ज़ल संग्रह को 2022-23 तक सम्पादित कर प्रकाशित करवाना ।

कोरोना काल में नवल प्रयास शिमला के ऑनलाइन मुशायरे, साक्षात्कार, परिचर्चाएँ , लघुकथा कार्यक्रम जारी हैं ।

कोरोना काल समाप्त होते ही ग़ज़ल को समर्पित एक भव्य राष्ट्रीय उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन कोलकता में करना ।

समाज के पिछड़े वर्गों को , बच्चों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान करना ।

यात्राएँ :- अमेरिका - शिकागाे , साँफ्रांसिसको, लॉस ऐंजल्ज , लॉस वेगास , वाशिंगटन डी सी , न्यू जैर्सी , सन्होज़े , केनेडा , यूके , लंडन , पेरिस , लगज्मबर्ग , इटली , स्विट्ज़रलैंड , बेलजियम , इन्ज़बर्ग , मयूनिख , हाइडलबर्ग , मलेशिया , सिंगापुर , न्यूज़ीलैंड , आस्ट्रेलिया , श्रीलंका आदि आदि