भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आशंकाएँ / सिल्विया प्लाथ / उज्ज्वल भट्टाचार्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिल्विया प्लाथ |अनुवादक=उज्ज्वल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

05:48, 8 दिसम्बर 2021 के समय का अवतरण

एक सफ़ेद दीवार, जिसके ऊपर आसमां खुद को सँवारता है —
असीम, हरा, और जिसे छूना कतई मुमकिन नहीं ।
फ़रिश्ते वहाँ तैरते हैं, और सितारे, बेख़बर भी ।
वे हैं मेरा माध्यम ।
सूरज ग़ायब हो जाता है इस दीवार में, रिसती है उसकी रोशनी ।

अब एक भूरी दीवार, पंजों में क़ैद और लहुलुहान ।
क्या ज़ेहन से बच निकलने का कोई रास्ता नहीं ?
पदचाप मेरी रीढ़ से कुएँ में उतरते हुए ।
इस दुनिया में कोई दरख़्त या परिन्दा नहीं,
सिर्फ़ खट्टापन ।

यह लाल दीवार सिकुड़ती जाती है लगातार :
एक लाल मुट्ठी, खुलती और भिंचती हुई,
दो भूरे, कागज़ी थैले —
इसी से मैं बनी हूँ, और यह दहशत
सलीब और ममता की बारिश के बीच लुढ़काया जाऐगा मुझे ।

एक काली दीवार पर अनजाने परिन्दे
चकराते सिर उनके और चीख़ते हैं वे ।
अनैतिकता की बातें वे नहीं करते !
एक ठण्डा सूनापन रेंगता है हमारी ओर :
बढ़ता आता है जल्दबाज़ी के साथ ।

मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य