भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आओ ख़ुदकुशी कर लें / विजय वाते" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते }} <poem> आओ ख़ु...)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:55, 1 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण

आओ ख़ुदकुशी कर लें।
कुछ तो ज़िन्दगी कर लें।

सब से दोस्ती कर लें,
खुद के अजनबी कर लें।

चार दिन ही जीना है,
हड्डियाँ कड़ी कर लें।

अपने पिछले जन्मों की,
ग़लतियाँ सही कर लें।

आज होंठ सी कर हम,
थोड़ी शायरी कर लें।

काम कल जो करना है,
हम 'विजय' अभी कर ले।