भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
/* सरस्वती पत्रिका के संपादक */
===सरस्वती पत्रिका के संपादक===
सन् 1920 में यह सरस्वती के सहायक संपादक रूप में नियुक्त किये गये और एक वर्ष के भीतर ही 1921 में वे सरस्वती के प्रधान संपादक बनाये गये जहाँ वे अपने स्वेच्छा से त्यागपत्र देने तक 1925 तक उस पद पर बने रहे। सन् 1929 से 1949 तक खैरागढ़ विक्टोरिया हाई स्कूल में अंगे्ज़ी अंग्रेज़ी शिक्षक रूप में नियुक्त रहे। तब सरस्वती हिन्दी की एक मात्र ऐसी पत्रिका थी जो हिन्दी साहित्य की आमुख पत्रिका थी। आचार्य हजारी महावीर प्रसाद द्विवेदी के संपादन में प्रारंभ इस पत्रिका के संबंध में सभी विज्ञ पाठक जानते हैं। सन् 1920 में द्विवेदी जी ने पदुमलाल पन्नालाल बख्शी की संपादन क्षमता को नया आयाम देते हुए इन्हें सरस्वती का सहा सह-संपादक नियुक्त किया। फिर 1921 में वे सरस्वती के प्रधान संपादक बने बने। यही वो समय था जब विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने हिन्दी के स्तरीय साहित्य को संकलित कर सरस्वती का प्रकाशन प्रारंभ जारी रखा।
===साहित्यिक परिचय===