भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"स्फटिक के एक टुकड़े पर उकेर लिया तुम्हें / नीलमणि फूकन / दिनकर कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नीलमणि फूकन |अनुवादक= दिनकर कुमा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:12, 18 दिसम्बर 2021 के समय का अवतरण

स्फटिक के एक टुकड़े पर
       उकेर लिया तुम्हें
               दबिता या तुम भग्नी

रोशनी ख़त्म हो जाने के बाद भी
              तुम्हें देख पाऊँगा
                   तुम्हारे नहीं रहने के बाद भी

नेत्रहीन भी सीने में देख पाऐगा
पृथ्वी के प्रथम दिन का सूर्य

       नित्य मंजरित तुम पुलक
चीत्कार
   मत्त धवलता
ईषदुष्ण रात की वेदी पर
    एक अंजुली
        प्यास
नेफ़ार्सिसी
प्रियतमा सुन्दरीतमा है ।

मूल असमिया से अनुवाद : दिनकर कुमार