भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इंद्रजाल / संतोष श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:47, 25 दिसम्बर 2021 के समय का अवतरण

आप जानते हैं
आजकल मैं
घर की दीवारों से
रोशनदान और गलियारों से
क्यों बात करती हूँ
क्योंकि मैं अपनी पीड़ा के
असह्य बहाव को सहने की
शक्ति जुटाती हूँ

जानती हूं
ऐसा करके मैं
अपने शरीर को
उस पीड़ा के
लायक बना रही हूं
जो शायद मेरी नियति में
गहरे पैबिस्त है

एक फल की तरह
पहले पीड़ा की कली आई
फिर फूल खिला
फिर फल आया
और पीड़ा के फल को
पकने में जितना समय लगा
उसमें मेरी एक तिहाई
जिंदगी गुजर गई
अब मैं हूं और पीड़ा में
जीने की मेरी आदत है

और जीवन की संध्याबेला
जो अपने मोहक
सुनहले रंग से
इंद्रजाल रचकर
मेरे अंदर जीने को
ज़िन्दगी मान लेने का भ्रम
पैदा कर रही है।