भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मिट्टी / संतोष अलेक्स" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष अलेक्स |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

22:22, 17 मार्च 2022 का अवतरण

 गाँव से शहर पहुँचने पर
मिट्टी बदल जाती है
गमलों में सीमित है
शहर की मिट्टी
गाँव की मिट्टी
चिपक जाती है
मेरे हाथों एवं पांवों में

मिट्टी को धोने पर भी
उसकी सोंधी गंध रह जाती है
मिट्टी सांस है मेरी
ऊर्जा है मेरी
पहचान है मेरी

अपने पाँव तले की मिट्टी को
अरसे से बचाए रखा है मैंने
मिट्टी की न कोई जात है न धर्म
मैं, तुम
वह, वे
जो कोई भी गिरे
वह थाम लेती है
जैसे माँ बच्‍चे को थामती है