भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सभ्यता / प्रभात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:27, 30 मार्च 2022 के समय का अवतरण

ये जो बजरी छान रही है
जूतियाँ सिला करते थे
इसके देवर जेठ

ये जो ईंटें ढो रही है
चाक चलाया करते थे
इसके महतारी बाबुल

ये जो रेत भर रही है तगारी में
गेहूँ के पूड़े बाँधा करते थे
इसके सास ससुर

ये जो सीमेण्ट मिला रही है
चरखी चला करती
इसके पीहर में चाँद के नीचे

ये जो मिल बैठकर
रोटी खा रही हैं
दोपहरी कर रही हैं
बनते हुए मकान की छाया में

इन सबकी जगह अब
मशीनें आ गईं
जो इनसे बेहतर तरीक़े से
निपटाती हैं हर काम

तो अब इनका क्या हो
इनके सामने हो न हो
सभ्यता के सामने है यह सवाल

एक दिन एक मोबाइल हाॅस्पिटल
आता है गाँव में
तमाम बेकार औरतों को
इकट्ठा किया जाता है

उनके शरीरों के अंग निकाले जाते हैं
जिन्हें लगाया जाना है
अमीरों के अधिक खाने पीने से
सड़ गल गए अंगों की जगह

मोबाइल हाॅस्पिटल
उनके जीवित अंगों को लिए
जाता है महानगर की ओर
पृथ्वी पर जलती है
शरीरों के कचरे की चिताएँ
जिनके आसपास
न कोई क्रन्दन न कोई सिसकी
न किसी तरह की हवा का ही
कम अधिक शोर