भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बसन्त था ग्रीष्म था / मरीने पित्रोस्यान / उदयन वाजपेयी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मरीने पित्रोस्यान |अनुवादक=उदयन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:56, 17 अप्रैल 2022 के समय का अवतरण

बसन्त था ग्रीष्म था
फिर से बसन्त था
बारिश हुई बर्फ़ पड़ी
फिर पिघल गई
बहुत-सी चीजे़ं होने को थीं,
नहीं हुई
न कभी होंगी ।

बर्फ़ की बून्दें केवल
बसन्त भर जीवित रहती हैं
मैं अपने पीछे कई बसन्त छोड़ आई
पर फिर से सूर्य चमकता है
मानो कुछ हुआ ही न हो
मानो कोई हमेशा के लिए खोया न हो

सर्दियाँ हैं, ठण्ड है
पर मेरे पास हीटर नहीं है
और मुझे पता है बसन्त आता ही होगा
तुम ठण्डी हो गई थी
और तुम्हें पता था कि
तुम्हारे लिए बसन्त नहीं आने वाला

सुबह से
मैं तुम्हें याद कर रही हूँ —
तुम्हारा शरीर
किस तरह पीड़ा में डूब गया था
सुबह से
मैं तुम्हें याद कर रही हूँ
और रो रही हूँ ।
 
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदयन वाजपेयी