भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बुलडोजर और बुढ़िया सम्वाद / अनूप सेठी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनूप सेठी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:22, 22 अप्रैल 2022 के समय का अवतरण

ओ बुलडोजर ? तू कहाँ चला ?
उन्नने ड्यूटी पर भेजा है

क्या कहकर भेजा है?
दर-ओ-दीवार तोड़कर आ ?
जो दिख जाएँ खोपड़े फोड़कर आ ?

अन्धी है क्या ?
दिखता नहीं ?
ड्यूटी बजा रहा हूँ ?
लोकतन्त्र का घण्टा घनघना रहा हूँ ?
कान खोलकर सुन ले
मेरा पिण्डा-जिगरा लोहे का
लौह दरवाज़ों से निकला
मेरा पुर्जा-पुर्जा लोहे का
मेरे मुँह मत लग री, बुढ़िया !
दो जो चार सांसें बची हैं, ले ले
सवाल किया तो यहीं धूल चटा दूँगा
नाम-ओ-निशान मिटा दूँगा ।