भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लेकिन पार्टी कौन है ? / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक= उज्ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:32, 25 अप्रैल 2022 के समय का अवतरण

लेकिन पार्टी कौन है ?
क्या वह एक घर में बैठा है टेलिफ़ोन के साथ ?
क्या उसके विचार गुप्त हैं, उसके फ़ैसलों का पता नहीं ?
कौन है वह ?
 
वह हम हैं.
तुम और मैं और तुम सभी — हम सभी.
तुम्हारी पोशाक में वह छिपी है, साथी, और तुम्हारे दिमाग से वह सोचती है.
जहाँ मैं रहता हूँ, वह उसका घर है, और जहाँ तुम पर हमला होता है, वह लड़ती है.

वह रास्ता हमें दिखाओ, जिस पर हमें चलना है, और
हम चलेंगे तुम्हारी ही तरह, लेकिन
हमारे बिना मत चलो सही रास्ते पर
हमारे बिना वह
बिल्कुल ग़लत रास्ता होगा.
हमसे अपने को अलग मत करो !
हो सकता है हम ग़लत हों, तुम्हारी बात सही हो, चुनांँचे
हमसे अपने को अलग मत करो !

छोटा रास्ता लम्बे रास्ते से बेहतर है, इससे कोई इनकार नहीं करता
लेकिन अगर किसी को उसका पता हो
और वह हमें दिखाना न चाहता हो, फिर उसके ज्ञान से हमें क्या फ़ायदा ?
हमारे लिए ज्ञानी बनो !
हमसे अपने को अलग मत करो !

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य