भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ये कौन-सी क़ौम है / मृत्युंजय कुमार सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृत्युंजय कुमार सिंह |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:27, 20 जुलाई 2022 के समय का अवतरण

ये कौन सी क़ौम है
जो क़यामत के पहले ही क़यामत बुलाती है
ख़ुदा के नाम पर
अपने ख़ुदा का घर जलाती है?

ये कैसी तरबियत
कि ज़िन्दगी से भागकर, छुपकर,
बना दोज़ख जहाँ को दैर के सपने दिखाती है?

सजा कर हाथ में अस्ला
कई मासूम बच्चों के,
वक़र के नाम पर नफ़रत की तरक़ीबें सिखाती है?

जुनूँ कैसा, न जाने कौन सी
दुनिया की हसरत में,
नशेमन अपने ख़्वाबों का लाशों पर बनाती हैं?
ये कौन सी क़ौम है?