भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"टुकड़ा भर आसमान / विशाखा मुलमुले" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विशाखा मुलमुले |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:14, 25 जुलाई 2022 के समय का अवतरण

मुझे हासिल टुकड़ा भर आसमान में
मैंने देखना चाहा सूर्योदय , सूर्यास्त
देखना चाहा चंद्रोदय
उसकी घटत - बढ़त

चाहत कि ,
चन्द्र जब सबसे नजदीक हो धरा के
तब बिन सीढ़ी लगाए छू सकूँ उसे
न हो तो निहार ही लूँ उसे भर आँख

आस रखी उत्तर में दिख जाए ध्रुव तारा
सांझ ढले दिख जाए चमकीला शुक्र तारा
जब कभी बृहस्पति के नज़दीक से गुजरे शनि
तो देख लूँ उन्हें अपने ही घर की सीध से

कहने को क्षेत्रफल में अलां - फलां स्क्वायर फुट का घर मेरा
तो हिसाब से उतनी ही बड़ी मिलनी चाहिए थी छत मुझे
पर महानगर की गुजर - बसर में
हासिल मुझे खिड़की से दिखता टुकड़ा भर आसमान