भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इल्लियाँ / विशाखा मुलमुले" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विशाखा मुलमुले |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:15, 25 जुलाई 2022 के समय का अवतरण

फूलों में फूलों के रंग की इल्लियाँ
फलों में फलों के रंग की
बीजों में बीजों के ही रंग की इल्लियाँ

इसी तरह पत्तों में , शाखाओं और तनों में
उसी के बीच उसी के रंग की इल्लियाँ
जड़ों के निकट भूमि में भी
लाल , काली और माटी के रंग की इल्लियाँ

पहचान की आदत न हो तो
दिखती ही नहीं एकरूप हुई इल्लियाँ
जिस पर आश्रित
उसी को धीमें - धीमें चट कर जाती इल्लियाँ

दिखती हैं मुझे गाँव , शहर , देश के
भीत के भीतर - बाहर
मनुष्यों के बीच मनुष्यों के रंग की
मौकापरस्त इल्लियाँ