भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्यों रे भोला ! / शशिकान्त गीते" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिकान्त गीते |अनुवादक= |संग्रह=म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:10, 13 अगस्त 2022 के समय का अवतरण

क्यों रे, भोला !
तू ही इतना
क्यों है भोला ?

धूप कटखनी, हवा मरखनी
नदी विषैली है अजगरनी
तू ही बाहर
दुबका बैठा
सारा टोला ।

रस्ते हैं काटों के जंगल
हर चौराहे खड़ा अमंगल
और सुरक्षा - भाव
बुतों का
कितना पोला ।

बन्द घरों में बहता है डर
तू भी इतना साहस ना कर
किसी क़दम भी
फट सकता है
बम का गोला ।