भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"घुलता दिन / शशिकान्त गीते" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिकान्त गीते |अनुवादक= |संग्रह=म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:19, 13 अगस्त 2022 के समय का अवतरण

थाम धूप की मरियल लाठी
कुबड़ा - कुबड़ा चलता दिन ।
कुहरिल तम के सस्ते - सस्ते
दयाभाव पर पलता दिन ।

नए - नए इस मौसम के हैं
गर्म - गर्म जो सर्द इरादे
गली - गली में बाँट रहे हैं
दो हाथों से सौ - सौ वादे
टक - टक देखे, हाथ पसारे
आँखें भी न मलता दिन ।

समय, समय पर भी कुछ ऐसा
असमय समय बुढा़पा काटे
सूरज से मिल मरी हवा भी
ख़ूब चुभोए बोथे काँटे
कितनी मीठी पिछली यादें
सोच- सोच कर घुलता दिन ।