"अपनी पराजयों-विजयों का हिसाब / लिअनीद मर्तीनफ़" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= लिअनीद मर्तीनफ़ |अनुवादक=वरयाम स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:32, 14 अगस्त 2022 के समय का अवतरण
अपनी पराजयों-विजयों का पूरा हिसाब कर
किसने दी है तुम्हें यह सलाह
कि अब तो किवाड़ बन्द कर
चैन से बैठ सकते हो भीतर ।
विश्वास करो - ऐसा होगा नहीं ।
नींद नहीं आती ?
पर तुम अकेले नहीं ।
उसे भी नींद नहीं आती पूरी तरह ।
भरी होती है वह गाड़ियों, शो-रूमों ओर इश्तिहारों से,
भरी होती है मनुष्यों से
हँसती है पर बेवज़ह नहीं
सो नहीं पाती
वह यानी हमारी राजधानी ।
किसी को नींद नहीं आती इस अन्धकार में =-
बेचैन है बॉयलरों में तारकोल, बोतलों में शराब,
नींद नहीं आती किसी को --
चाहे कोई गाड़ी में बैठा हो या हवाई जहाज़ में ।
आग को भी राख में नींद नहीं ।
एक नया करिश्मा
पूरा होने को है हमारी इस पृथ्वी में ।
कैसा होगा यह करिश्मा --
इसका अनुमान करने का
पूरा अधिकार है तुम्हें
शायद इसलिए नींद नहीं आती तुम्हें
रात-रात भर ।
मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह