भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जीवित सपना / जितेन्द्र निर्मोही" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेन्द्र निर्मोही |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:27, 28 अगस्त 2022 के समय का अवतरण

शहर से गाँव
क्या आयें
और साथ क्या लायें
गोबर के खाद की गंध।
गेरू से पुती दीवारें
आँगन में मंडे माँड़ने
नीम के नीचे बैठें
बूढ़े लोगों का
संवाद
और दूर पनघट से
पानी आती औरतों का
दर्द।
तालाब का घाट,
नदी का किनारा
और ख़ाली बड़े घड़े का सुख।

अनुवाद- किशन ‘प्रणय’