भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"चन्दा मेरे घर आना / रामेश्वर काम्बोह ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} Category:...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
07:03, 16 सितम्बर 2022 के समय का अवतरण
चन्दा मेरे घर आना
संग चाँदनी को लाना ।
कभी नीम के पेड़ तले
छुप जाना तुम रात ढले।
कभी आम की फुनगी पर
उजले पाँवों से चलकर
नाच सभी को दिखलाना।
चुपके खिड़की से आकर
आँखें मेरी सहलाकर
बैठ सिरहाने दो घड़ी
कथा सुनाकर परियों की
मेरा मन भी बहलाना।
निंदिया रानी जब आए
पलकें मेरी मुँद जाएँ
आँगन का बूढ़ा पीपल
मीठी लोरी जब गाए।
तभी पास से तुम जाना ।
-0-