भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लहू के दाग़ हैं दिल पर खरोच कैसी है / राजेन्द्र तिवारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र तिवारी |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:05, 23 सितम्बर 2022 के समय का अवतरण

लहू के दाग़ हैं दिल पर खरोच कैसी है
किसे बतायें ज़माने की सोच, कैसी है

वो जिसकी राह में पलकें बिछाये हैं सब लोग
उसी के, पाँव में आख़िर, ये मोच कैसी है

कहाँ! करील के कुंजों में फूल झरते हैं
हुज़ूर! आपके लहज़े में लोच कैसी है

ज़बान जान लुटाये भले ग़रीबों पर
गवाही काम ही देंगे ‘एप्रोच’ कैसी है

अगर है ध्यान में मंज़िल तो सोचना कैसा
कि ट्रेन कैसी मिली, बर्थ, कोच, कैसी है