भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चाहता है कि जाँ निसार करे / राजेन्द्र तिवारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र तिवारी |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:07, 23 सितम्बर 2022 के समय का अवतरण

चाहता है कि जाँ निसार करे
दिल मगर किस पे ऐतबार करे

प्यार सब बेशुमार करते हैं
कोई अपना हमें शुमार करे

है तरक़्क़ी की दौड़ में दुनिया
कैसे ठहरे किसी को प्यार करे

आओ गूगल पे चैट करते हैं
कौन चिट्ठी का इन्तज़ार करे

थरथराती है प्यास होठों पर
कोई लफ़्ज़ों को आबशार करे

उसकी तस्वीर बन तो सकती है
शक्ल ख़ुश्बू जो अख़्तियार करे

एक ही नाव पर सवारी हो
शायरी या कि कारोबार करे