भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सिर्फ़ रफ़्तार है रस्ते पे नज़र है ही नहीं / राजेन्द्र तिवारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र तिवारी |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:08, 23 सितम्बर 2022 के समय का अवतरण
सिर्फ़ रफ़्तार है रस्ते पे नज़र है ही नहीं
जाँ हथेली पे है, क्या जान का डर है ही नहीं
भागते फिरते हो शायद ये ख़बर है ही नहीं
कोई मंज़िल जो नहीं है तो सफ़र है ही नहीं
आदमी पहले समझदार था, इतना तो न था
डर मुसीबत का है, अल्लाह का डर है ही नहीं
माँगने का भी सलीक़ा है समझिए तो सही
आप कहते हैं दुआओं में असर है ही नहीं
वो जो पत्थर है उसे तीर से डर काहे का
दिल को नज़रों से है, तलवार का डर है ही नहीं
ख़ुदकुशी करने पे आमादा है लश्कर शायद
सबके हाथों में है तलवार, सिपर है ही नहीं
ये मुहब्बत का मदरसा है मियाँ! इसमें तो
सब बराबर हैं, कोई ज़ेर - ज़बर है ही नहीं