भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इस अस्पताल का नाम ’दयानन्द’ नहीं होना चाहिए / देवनीत / जगजीत सिद्धू" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवनीत |अनुवादक=जगजीत सिद्धू |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:54, 12 अक्टूबर 2022 के समय का अवतरण

बड़े अस्पताल की ऊँची इमारत के नीचे
खड़ी है एक लड़की,

उसका आसमान,
ऊपर लटका हुआ है

लड़की की मुट्ठी में है
उसके तन्दुरुस्त होने की उम्मीद भिंची हुई

ऊपर से ख़बर मुट्ठी पर आ गिरी है

मुट्ठी ख़ाली हो गई है,
लड़की की चीख़ निकल गई है,

बाजू हवा का आलिंगन ले गए है
हजूम चुपचाप खड़ा है

लोगो में खड़ा सफ़ेद गुम्बद
लड़की का बाप बनता है,
वह गुम्बद को पकड़कर
चीख़ें मार रही है ....


मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद : जगजीत सिद्धू