भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जतिंगा / तेमसुला आओ / श्रुति व माधवेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेमसुला आओ |अनुवादक=श्रुति व यादव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 7: पंक्ति 7:
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
'''जतिंगा — असम की एक जगह का नाम, जहा~म हर साल हज़ारों पक्षी सामूहिक रूप से आग में जलकर आत्महत्या करते हैं ।'''
+
'''जतिंगा — असम की एक जगह का नाम, जहाँ हर साल हज़ारों पक्षी सामूहिक रूप से आत्महत्या करते हैं । यहाँ अगस्त माह के अन्त से सितम्बर के अन्त तक पड़ने वाली अमावस्या की रात में हज़ारों पक्षी इमारतों से टकराकर अपनी जान दे देते हैं ।'''  
  
 
क्या खींच ले जाता है तुम्हें वहाँ,
 
क्या खींच ले जाता है तुम्हें वहाँ,

15:39, 12 अक्टूबर 2022 का अवतरण

जतिंगा — असम की एक जगह का नाम, जहाँ हर साल हज़ारों पक्षी सामूहिक रूप से आत्महत्या करते हैं । यहाँ अगस्त माह के अन्त से सितम्बर के अन्त तक पड़ने वाली अमावस्या की रात में हज़ारों पक्षी इमारतों से टकराकर अपनी जान दे देते हैं ।

क्या खींच ले जाता है तुम्हें वहाँ,
ओ अमर पक्षियो !

ताक़त
तुम्हारे नन्हे परों की
या मरती हुई चीख़ें
तुम्हारे सुरीले गलों की ?
कौन खींच ले जाता है तुम्हें वहाँ,
ओ अमर पक्षियो !

किसी अदृश्य वंशीवादक की
सम्मोहन तानें
या कोई जादू
डूबती किरणों का
विदा होते हुए सूर्य की ?
कौन बताता है तुम्हें
कब जाना है
ओ अमर पक्षियो !

क्या हासिल होता है तुम्हें
जब मरते हो तुम
ओ अमर पक्षियो !
क्या बाध्य करता है तुम्हें
ओ अमर पक्षियो !
स्वेच्छा से वरन करने को
अन्तिम मृत्युपाश,
केवल जतिंगा में ?

अँग्रेज़ी भाषा से अनुवाद : श्रुति व यादवेन्द्र