भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"काश धूप को / गरिमा सक्सेना" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:00, 25 दिसम्बर 2022 के समय का अवतरण
काश धूप को भी रख पाती मैं डिब्बे में भर कर
जाड़े में जब भी सूरज छिप जाता अपने घर में
बूढ़े काका, मुनिया भी जब दुबके हों बिस्तर में
तब मैं उनको कुछ गर्मी डिब्बे से देती जाकर
कई दिनों तक बिना धूप के होता जब जब मौसम
गमले के पौधे मुरझाते होने लगते बेदम
तब उनको भी धूप बाँटकर दुख उनके लेती हर
रातों को जब सूरज सोया रहता अपने घर में
और अँधेरे में राही भटके सुनसान डगर में
वहाँ उजाला मैं दे आती दूर भगाती सब डर