भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दहलीज / अबीर खालिङ / सुवास दीपक" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sirjanbindu (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अबीर खालिङ |अनुवादक=सुवास दीपक |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:25, 12 जनवरी 2023 के समय का अवतरण
जब छोटी थी
बाबा कहते थे
बेटी को एकदिन
बाबुल के घर से पराये घर
जाना पड़ेगा ।
मैं सोचती थी
दहलीज लांघना बेटी का कर्तव्य है ।
अब आज
सास कहती है
अपनी मर्जी से दहलीज पार नहीं करनी चाहिए
बहू-बेटियों को ।
दहलीज
बहन-बेटियों के लिए कौन-सा जङ्गाल है
जिसे तैर कर पार करना चाहिए या नहीं ?
बेटों के लिए
ऐसे जङ्गाल कितने हैं ?