भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है / अदम गोंडवी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Arti Singh (चर्चा | योगदान) छो |
|||
पंक्ति 8: | पंक्ति 8: | ||
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है | मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है | ||
− | उधर जम्हूरियत का ढोल | + | उधर जम्हूरियत का ढोल पीटे जा रहे हैं वो |
इधर परदे के पीछे बर्बरीयत है ,नवाबी है | इधर परदे के पीछे बर्बरीयत है ,नवाबी है | ||
04:55, 23 मार्च 2023 के समय का अवतरण
तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है
उधर जम्हूरियत का ढोल पीटे जा रहे हैं वो
इधर परदे के पीछे बर्बरीयत है ,नवाबी है
लगी है होड़ - सी देखो अमीरी औ गरीबी में
ये गांधीवाद के ढाँचे की बुनियादी खराबी है
तुम्हारी मेज़ चांदी की तुम्हारे जाम सोने के
यहाँ जुम्मन के घर में आज भी फूटी रक़ाबी है