भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रो रहे हैं ख़ून के आँसू / महेंद्र नेह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेंद्र नेह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:04, 29 मार्च 2023 के समय का अवतरण

रो रहे हैं
ख़ून के आँसू
जिन्होंने
इस चमन में गन्ध रोपी है

फड़फड़ाई सुबह जब
अख़बार बनकर
पाँव उनके पैडलों पर थे
झिलमिलाई रात जब
अभिसारिका बन
हाथ उनके साँकलों में थे
सी रहे हैं फट गई चादर
जिन्होंने इस धरा को चान्दनी दी है

डगमगाई नाव जब
पतवार बनकर
देह उनकी हर लहर पर थी
गुनगुनाए शब्द जब
पुरवाइयाँ बन
दृष्टि उनकी हर पहर पर थी
पढ़ रहे हैं धूप की पोथी
जिन्होंने बरगदों को छाँह सौंपी है

छलछलाई आँख जब
त्यौहार बनकर
प्राण उनके युद्धरथ पर थे
खिलखिलाई शाम जब
मदहोश होकर
क़दम उनके अग्निपथ पर थे
सह रहे हैं मार सत्ता की
जिन्होंने इस वतन को ज़िन्दगी दी है