भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दुपहरिया / केदारनाथ सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Saurabh2k1 (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ सिंह }} झरने लगे नीम के पत्ते बढ़ने लगी ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:42, 14 नवम्बर 2008 का अवतरण
झरने लगे नीम के पत्ते बढ़ने लगी उदासी मन की,
उड़ने लगी बुझे खेतों से
झुर झुर सरसों की रंगीनी,
धूसर धूप हुई मन पर ज्यों --
सुधियों की चादर अनबीनी,
दिन के इस सुनसान पहर में रुक-सी गई प्रगति जीवन की|
साँस रोक कर खड़े हो गये
लुटे-लुटे-से शीशम उन्मन,
चिलबिल की नंगी बाँहों में
भरने लगा एक खोयापन,
बड़ी हो गई कटु कानों को "चुर-मुर" ध्वनि बांसों के वन की|
थक कर ठहर गई दुपहरिया,
रुक कर सहम गई चौबाई,
आँखों के इस वीराने में--
और चमकने लगी रुखाई,
प्रान, आ गए दर्दीले दिन, बीत गई रातें ठिठुरन की|