भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हिन्दी के हरफ़नमौला / कमल जीत चौधरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमल जीत चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:02, 18 मई 2023 के समय का अवतरण

ऑर्थो सिर्फ़ हड्डियों का इलाज करता है
न्यूरो सिर्फ़ सिर का
ई. एन. टी. प्रसव नहीं कराता
ये सब मिलकर भी
बीमार नवजात को इंजेक्शन नहीं लगाते

रोगियो,
चन्दर केमिस्ट सब बीमारियों के लिए
दवाई अनुशंसित कर देता है

अभिभावको,
मिस रजनी अंग्रेज़ी के साथ-साथ
गणित, भूगोल और पर्यावरण विज्ञान भी पढ़ा रही हैं

पाठको,
जम्मू कश्मीर पर लिखी उन कविताओं को ख़ारिज कर दें
जो चन्दर केमिस्ट और मिस रजनी की तर्ज पर

हिन्दी के हरफ़नमौला कवि लिख रहे हैं ।