भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रामकली / सुरेन्द्र सुकुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र सुकुमार |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:40, 30 मई 2023 के समय का अवतरण

सीधी साधी भोली भाली एक कहानी रामकली
फटी फटाई ओढ़े रहती चूनर धानी रामकली

"मत" की भीख माँगने आते रोज़ गाँव में नेतागण
अच्छे-अच्छे वायदे करते एक न मानी रामकली

इक थैली के चट्टे-बट्टे अलग अलग झण्डे इनके
आँख चढ़ाकर बोले इनसे कड़वी वानी रामकली

रामकली तो एक नाम है सब गाँवों में रामकली
सब के पाँव बड़े हैं छोटी चादर तानी रामकली

एक दिना तो सबको जाना सबको ही तो मरना है
बार बार खुद को समझाती दुनियां फ़ानी रामकली