भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आप का हम से बेवफ़ा होना / अमीता परसुराम मीता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमीता परशुराम मीता |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:35, 11 अगस्त 2023 के समय का अवतरण

आप का हम से बेवफ़ा होना
हो गया तय कि है जुदा होना

कब जमीं पे वो पाँव रखते हैं 
रास आया जिन्हें ‘ख़ुदा’ होना

मैं फ़रिश्ता नहीं इक इंसाँ हूँ 
लाज़मी है कोई ख़ता होना

काट कर उम्र क़ैद साँसों की
रूह ने तय किया रिहा होना

अजनबी हैं जो राह-ए-उलफत से
क्या समझ पायेंगे फ़ना होना

ख़ुद से जो नाशनास हैं ‘मीता’
क्या निभायेंगे रहनुमा होना