भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जीवन को, उन्नत करने के / डा. वीरेन्द्र कुमार शेखर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र कुमार शेखर |संग्रह= }} {{KKC...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:02, 1 अक्टूबर 2023 के समय का अवतरण

साँचा:KKCatGazal


जीवन को, उन्नत करने के, भावों से, हम ने प्यार किया,
जो पिछड़ गया, उसका हमने, आगे बढ़ के सत्कार किया।

हर इंसां मेरा अपना है, सुन्दर जग मेरा सपना है,
जो मानवता का हनन करे, बस उसका ही प्रतिकार किया।

हैं एक दूसरे पर निर्भर जड़-चेतन दुनिया के सारे,
मैं उसको अच्छा कहता हूँ जिसने इस सच से प्यार किया।

वो बात कही जो हक़ की थी, अभिव्यक्ति पे ख़तरों के रहते,
हर मानव की आज़ादी का हमने पूरा सत्कार किया।

जो दिखता है वो प्रकटन है ईश्वर का जग में कहते सब,
इसलिए कहा करता खुलकर, मैंने दुनिया से प्यार किया।

देता जैसा पाता वैसा, जब से है जहाँ तब से है यही,
इसलिए सत्य का ही मैंने दुनिया में कारोबार किया।

सृजनकार्य से ही मैंने जीवन को करके संवर्धित,
जो जन-मन के विपरीत रहे उन भावों का संहार किया।

-डॅा. वीरेन्द्र कुमार शेखर