भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मृत्यु से / अहमद शामलू / श्रीविलास सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहमद शामलू |अनुवादक=श्रीविलास सि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:21, 27 नवम्बर 2023 के समय का अवतरण
मैं कभी नहीं डरा मृत्यु से
यद्यपि
इसके हाथ थे अधिक नाज़ुक
फूहड़ता की बनिस्पत ।
मैं डरता था, फिर भी, मरने से
एक ऐसी भूमि में
जहाँ अधिक हो क़ीमत क़ब्र खोदने वाले की
मानव स्वतंत्रता से ।
ढूँढ़ते हुए,
खोजते हुए,
स्वतंत्रता से चयन करते हुए,
और अपने स्वत्व को बदलते हुए
एक क़िले में ।
यदि मृत्यु की क़ीमत है इन सबसे अधिक
मैं इनकार करता हूँ, स्पष्ट रूप से
कभी डरे होने से मृत्यु से ।
शोलेह वोलपे के अँग्रेज़ी अनुवाद से हिन्दी में अनुवाद : श्रीविलास सिंह