भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ध्यान में लीन / जों दैव / योजना रावत" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जों दैव |अनुवादक=योजना रावत |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
06:49, 22 जनवरी 2024 के समय का अवतरण
चरम ध्यान के अन्त में लीन
अपने ही घेरों से मुक्त
शून्यता
शुरुआत में शुरुआत
मायावी जल
सहेजता इसे
एक अदृश्य भँवर में
ढूँढ़ता
सागर की निर्बाध सम्पूर्णता
एक गहरी कल्पना में डूबे
धरती पर बसे घर
पानी की बिखरी लकीरें
जो
रूपांतरित करतीं
ज्ञान को
सांसारिक कोलाहल में
अँग्रेज़ी से अनुवाद : योजना रावत