भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पक्ष - विपक्ष / स्वप्निल श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:50, 28 जनवरी 2024 के समय का अवतरण

वे जिस चीज़ का विरोध करते हैं
बाद में उसी के पक्ष में आ जाते हैं ।

कभी उन्होंने कहा था — यह साँप है
बाद में संशोधन आया कि इसे रस्सी
समझा जाए ।

समय के साथ उनके कथन बदलते रहते हैं
कभी वे शेर को बिल्ली और गदहों को
घोड़ा कहने लगते थे ।

जिधर पलड़ा भारी रहता उधर वे
बैठ जाते थे ।

वे स्थाई प्रकृति के व्यक्ति नही थे
जिधर हवा चलती थी उस दिशा में
पतंग की तरह उड़ जाते थे ।