भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अनछुआ ही रहा / मधु शुक्ला" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधु शुक्ला |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:16, 30 जनवरी 2024 के समय का अवतरण


सिर्फ तन नहीं थी मैं
तन के भीतर एक मन भी था
तुम्हारी आशाओं और आकाँक्षाओं से
भरा हुआ मन
चाहत की अनन्त कल्पनाओं से भरा मन
जो अनछुआ ही रहा
तुम्हारे तमाम स्पर्शो के बाद भी ।

मेरे अन्तस में उमगती प्यास की नदी
तलाशती रही तुम्हारी आँखों में
सम्भावनाओं का सागर
टटोलती रही दो बून्द नमी
उलीची हुई सम्वेदनाओं के सूखे समन्दर में ।

तुम्हारी उपेक्षाओं की सतह पर तड़पती
इच्छाओं की ये कोमल मछलियाँ
तोड़ती रहीं दम एक-एक कर
और बाँधे हुए, अपनी ख़ाली मुट्ठियों में
तुम्हारे होने का महज भ्रम
देखती रही होते हुए ओझल
अपनी आँखों के दायरों से
तुम्हारी तृष्णा के मृग को
लिप्साओं के मरुस्थलों में ।

गुज़र जाना चाहती थी मैं
तुम्हारे भीतर से
एक समूची सदी की तरह
पर पलों के पंख लगाए हुए तुम
मण्डराते रहे
मन और प्राणों से रहित इन मृत देहों पर
किसी गिद्ध की तरह ।