"टूट गए पुल सारे / राम सेंगर" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNavgee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:35, 3 मार्च 2024 के समय का अवतरण
टूट गए पुल सारे ।
कितने हुए पहुँच के बाहर
भाई बन्धु हमारे ।
ग़लतफ़हमियों के पोषण की
सनकें थीं जाने कब-कब की ।
हैसियतों की
ढोंगिल रौ थी
कहासुनी थी बेमतलब की ।
सोचा था, संगति के बूते
एक नया इतिहास रचेंगे
समझा कौन इशारे ।
जीने का संघर्ष बच रहे
यह ज़िल्लत लेकर क्या मरना ।
निकल चुके
सपने से बाहर
है ख़ुमार के पार उतरना ।
कसौटियों का सच जो भी हो
कोई नहीं तर्क से ऊपर
कोरे भरम उतारे ।
ऊपर उठने की कोशिश थी
विजयी मुद्रा धरी न ओढ़ी ।
हमें नहीं था
पता कि हमने
कितनी सामाजिकता तोड़ी ।
कटे कि काटे गए समय से
व्यवहारों में गाँठ पड़ गई
खोल- खोल कर हारे ।
टूट गए पुल सारे ।