भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पत्तियाँ / राहुल राजेश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल राजेश |संग्रह= }} <Poem> जब तक हरी हैं, भरी हैं ह...)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:27, 20 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण

जब तक हरी हैं, भरी हैं
हरियाली से, नमक और पानी से
तब तक है रीढ़ और शिराओं में दम
जब तक उनकी असंख्य अदिख आँखों में है
धूप और हवा से अपना अन्न-जल
जुटा लेने की ताकत
तब तक टंगी रहती हैं, तनी रहती हैं
डाल से पेड़ों का अवलम्ब बनकर

सहती हुई धूप, धूल और बारिश
रचती हुई मीठी घनी छाया
और संगीत-सी सरसराहट
जिन्हें केवल वे ही रच सकती हैं
पत्तियाँ मधुमक्खियों की तरह ही
सिरजती हैं ओस की बूंदें
रात भर टपकती चांदनियों से

जब डाल से झरती हैं
तो झरती हैं एक लय में
नृत्य करती हुई

एक ऎसी लय जिसे केवल
वे ही रच सकती हैं
एक ऎसा नृत्य जिसे केवल
वे ही कर सकती हैं!

जब वे झरती हैं डाल से
तो वे लय में झूमती इतराती नाचती हैं
यह सोचकर कि--

वे गिर नहीं रहीं
गिर नहीं रहीं

उतर रही हैं

ज़मीं पर !
ज़मीं पर !!