भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लग रहा ईमान की बातों में हमको डर / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=रास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:55, 23 मार्च 2024 के समय का अवतरण

लग रहा ईमान की बातों में हमको डर
कौन ग़ज़लें अब कहेगा कुहरे के ऊपर

बोर्ड पर लिक्खा इलाहाबाद ग़ायब था
पर अभी भी थी वहाँ वह तोड़ती पत्थर

ख़तरे जब अभिव्यक्तियों के सामने होंगे
मुक्तिबोधों के प्रखर हो जाएँगे अक्षर

गाँव की बड़की बहुरिया हो गई बेबस
आज शहरी हो गया हरगोबिनों का स्वर

फिल्मी कैरेक्टर हुए हैं इस तरह हावी
एक ‘लहनासिंह’ भी है अब खोजना दुष्कर

गिर रही-सी इस सियासत को सँभालेगा
जब कभी साहित्य में जग जाएगा दिनकर

बादलों को जब कभी घिरते हुए देखा
एक ‘नागार्जुन’ मुझे दिखने लगा भीतर