"उस दिवस अवतार के क़िस्से घटित हो जाएँगे / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=रास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:57, 23 मार्च 2024 के समय का अवतरण
उस दिवस अवतार के क़िस्से घटित हो जाएँगे
जब हमारे मन में भी हरि अवतरित हो जाएँगे
भूल अधिकारों को हम जब भी भ्रमित हो जाएँगे
इस हुकूमत के लिए केवल गणित हो जाएँगे
आज कल जो उड़ रहे हैं रोज़ चार्टर प्लेन से
वे चुनावी रैलियों में फिर दलित हो जाएँगे
गाँधी ने भी बात यह सोची नहीं होगी कभी
राम के इस देश में इतने पतित हो जाएँगे
देश की रग-रग में भ्रष्टाचार है अब दौड़ता
यूँ बढ़ी रफ़्तार तो चीते भी चित हो जाएँगे
इस नगर की रोशनी में, हैं अँधेरे जी रहे
आप जितना जानेंगे उतने चकित हो जाएँगे
यह ज़रूरी है नहीं हर बार होंगे हम सफल
हम विफलताओं से भी कल उत्क्रमित हो जाएँगे
लक्ष्य अपना साधकर परिवेश को बदलेंगे जब
स्वप्न आँखों के स्वयं ही अंकुरित हो जाएँगे
आँखों के इन आँसुओं को स्याही की तुम शक्ल दो
वर्ना सारे प्रेम के क़िस्से दमित हो जाएँगे