भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जब कभी प्रतिरोध में जंगल खड़े हो जाएँगे / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=रास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:59, 23 मार्च 2024 के समय का अवतरण
जब कभी प्रतिरोध में जंगल खड़े हो जाएँगे
वक़्त की आँखों में दावानल खड़े हो जाएँगे
जिस तरह से गमले में बस बो रहे हरियालियाँ
सामने कुछ और भी मरुथल खड़े हो जाएँगे
आज पतझड़ ने है जिसकी सारी बाँहें ठूँठ कीं
उसपे कल संघर्ष के कोंपल खड़े हो जाएँगे
रोटियाँ थाली से ख़ुद ही मुँह तलक आतीं नहीं
कोशिशों से मसअले के हल, खड़े हो जाएँगे
जब पुकारेगी धरा, झूमेंगे तरुवर साथ में
तब गगन में ख़ुद ही घन-श्यामल खड़े हो जाएँगे
अब तेरे सानिध्य की चाहत नहीं मेरे ख़ुदा!
तेरे आते बेरुखी के पल खड़े हो जाएँगे
गर्दनें झुक जाएँगी चाहे हुकूमत हो कोई
जब श्रमिक सब अपने सिर के बल खड़े हो जाएँगे