भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मैं तुम्हारी महफ़िलों में बस, हवा बनकर रहा / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=रास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:02, 23 मार्च 2024 के समय का अवतरण
मैं तुम्हारी महफ़िलों में बस, हवा बनकर रहा
रात-भर का साथ था बस, मैं दिया बनकर रहा
जिसको केवल दर्द में तुमने पुकारा है सनम
मैं तुम्हारी ज़िन्दगी में वो ख़ुदा बनकर रहा
सबने मुझ पर दाँव खेले अपनी चाहत के लिए
सच कहूँ तो ज़िन्दगी-भर मैं जुआ बनकर रहा
कुछ छुपाकर रख न पाया पास अपने मैं कभी
चेहरा मेरा मेरे दिल का आइना बनकर रहा
हर कोई मुझसे गुज़रकर चल दिया है छोड़कर
उम्र-भर मैं हर किसी का रास्ता बनकर रहा