भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बच्चे का चुप्पा हो जाना / शुभम श्रीवास्तव ओम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुभम श्रीवास्तव ओम |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:43, 1 मई 2024 के समय का अवतरण

पल-पल के मेमो-रिमाइन्डर
सिर्फ ज़रूरत भर मुस्काना,
प्ले-ग्रुप से डे-बोर्डिंग तक में
बच्चे का चुप्पा हो जाना।

सुबह बेड-टी और टिफिन में
भरी हुई है जल्दीबाजी
साथ डिनर करने का वादा
वीक-एन्ड मूवी को राजी

एक अदद सन्डे की छुट्टी
ओवरटाईम और बहाना।

बेडरूम के भीतर रातें
होमवर्क में लीन हुईं फिर
मोटे यूवी लेन्स लगे हैं
आँखें टच-स्क्रीन हुईं फिर

दिनचर्या के गुणा-भाग में
सम्बन्धों का जोड़-घटाना।

बढ़ती हुई हिचक जीता है
गुमसुम है, शैतान हुआ है
शायद अपने सही समय से
पहले ‘बेबी-प्लान‘ हुआ है

सीधे-सादे सरल प्रश्न के
उत्तर में मिलता हकलाना।