"मेरी नग्नता में दीया / हरभजन सिंह / गगन गिल" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरभजन सिंह |अनुवादक=गगन गिल |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:34, 26 मई 2024 के समय का अवतरण
अन्धेरे में से मुझे आवाज़ आई है
अन्धेरे में से अभी एक धड़ खड्गधारी निकला है
अपना सिर काटकर ख़ुद आ रहा है ?
या नई कोई योनि बेसिर है ?
इसका तन आवाज़ बेमुँहीं
जो मेरी आँखों में झाँक नहीं सकती
जो मेरी आत्मा में बिना इजाज़त बैठ गई है
आत्मा के दर नहीं ? दीवार नहीं ?
इस जगह मेहमान बे-दस्तक, बिना अधिकार
आकर बैठ जाते हैं ?
मैं अपने जिस्म में नंगा, विशुद्ध आनन्द, बैठा था
इसने मुझे तन लपेटने तक की भी फ़ुर्सत नहीं दी
मेरी नग्नता में एक दीया जलाकर रख दिया है
मैं अपनी रोशनी में सहमा
निर्वाक् बैठा हूँ
कोई कन्या जैसे सपने में
पराया बाल जन कर काँप उठी हो !
अन्धेरे में से मुझे आवाज़ आई है
अन्धेरे में से अभी एक धड़ खड्गधारी निकला है ।
पंजाबी से अनुवाद : गगन गिल