भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नहीं, नहीं, नहीं / हरभजन सिंह / गगन गिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरभजन सिंह |अनुवादक=गगन गिल |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:50, 27 मई 2024 के समय का अवतरण

नहीं,
नहीं, नहीं
आज नहीं, आज नहीं पिऊँगा मैं शराब !
 
चू रहा है गगन के रोंये-रोंये में से अन्धेर
मेरे हर अंग को कोंचती है चिंगारी तारों से तेज़
भाले जैसे चुभते तो हैं, खुभते नहीं
ज़िन्दगी तड़प है एक मौत के नज़दीक
मगर मौत नहीं

चीस उठती है कलेजे में —
जो देती है झिंझोड़ —
आँखों में नींद का मजबूर ख़ुमार
कँवल पत्तों पर जैसे कोमल ओस का शृँगार
झुलसती वायु का झोंका कोई दे बिगाड़

मेरे सामने है पड़ा
तेज़ मदिरा का गिलास
जिसके सीने में से मेरे सीने की ही तरह उठी है टीस
चाहता हूँ उस टीस में टीस मिला दूँ अपनी
कुछ तो कम हो सकता है मेरी रूह का अज़ाब

पर नहीं, मैं आज नहीं पिऊँगा शराब
काले आसमान में उठती है एक और भी काली तस्वीर
जो कभी दिखती, छिपती है, फिर दिखती है
बालों की उलझनें वही, वही पीला चेहरा
हाथों में बँधा हुआ बच्चा भी वही
वही होंठों पर पुकार :

मेरे हमवतन, मेरे भाई, मुझे गोली न मार
फ़ाके कर-करके मेरा रंग पीला है, मैं लाल नहीं
मैं सिर्फ़ माँ हूँ, मेरे भाई, मैं जासूस नहीं
मेरे सीने में मेरे बच्चे का दूध —
ज़हर सा भेद नहीं
इस सीने को मत फाड़

मेरे हमवतन, मेरे भाई मुझे...
उसके सीने में उसके बच्चे की बगल में मेरी गोली का दाग़
किसी कोमलांगना की लज्जा पर जैसे —
गिरा हुआ वहशी कोई, जैसे गिद्ध
अपने जुर्म की यह तस्वीर देखकर
नज़र जाती है फट

थिरकते हाथों में होंठों तक बढ़ता है
तेज़ मदिरा का गिलास
रूह की कालिख भरी गहराई में से उठती है
एक किरण आवाज़ :

'नहीं,
नहीं, नहीं,
आज नहीं, आज नहीं मैं पिऊँगा शराब !'

पंजाबी से अनुवाद : गगन गिल