भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उसे मैं भूल जाऊँ ऐ ख़ुदा इतना करम कर दे / अर्चना जौहरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:38, 31 मई 2024 के समय का अवतरण

उसे मैं भूल जाऊँ ऐ ख़ुदा इतना करम कर दे
रहे वह ख़ुश जहाँ हो आँख चाहे मेरी नम कर दे

मिरी हस्ती है तुझ से ही इसे अब तू ही कर कामिल
जो कम है कर अता जो है जियादा उसको कम करदे

मुझे सूरज बना दे,दूं उजाला जल मरूं चाहे
नहीं वह शब जो आकर रौशनी निगले औ तम कर दे

बिगड़ती जा रही है ताल और लय मेरे जीवन की
इसे लय में सजा दे औ विषम को मेरे सम करदे

तू मुझको दे सुकूँ मौला या मेरी जान ही लेले
तुझे जो फ़ैसला करना हो तू मेरी क़सम कर दे