भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम्हारा न होना / राजेश अरोड़ा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश अरोड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:45, 27 जुलाई 2024 के समय का अवतरण
बहुत दिनों बाद
आज फिर तुम याद आये हो
याद है तुमको
लाल टिब्बा की वह बरसती दोपहर
किशोर थे हम
पहाड़, बारिश और बादलों के पीछे की
वो स्वर्णिम रेखा
हमें पागल कर देने के लिए
बहुत होती थी
ऐसी ही ढलते सूरज वाली शाम थी
और मैं फिसल गया था
पत्थर से टकरा कर
खून रिसने लगा था
घुटने से
तुमने सहज भाव से
अपनी जेब से
रुमाल निकला और मेरी चोट पर
बाँध कर पूछा था
बहुत दुखता है क्या?
मैंने हँसते हुए कहा था
अरे नहीं
रात होने को है
घर चलते हैं
आज जब मैं साठ का होने को हूँ
पहाड़ पर बरसाती शाम को
टहलना अब भी भाता है
आज फिर फिसल गया हूँ
आज सिर्फ़ घुटना ही नहीं छिला
मोच भी आ गयी है।
तुम्हारा न होना
बहुत याद आया ।