भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ज़रा सोचना / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:16, 15 अगस्त 2024 के समय का अवतरण
ज़रा सोचना
आख़िर कैसे नया सवेरा आयेगा
जब हम अपने हक़ की ख़ातिर
मिलकर लड़ना भूल गये
कैसे ऊसर की आँखों में
फिर से कोंपल फूटेगी
वर्षों से हम सब सोये हैं
नींद भला कब टूटेगी
ज़रा सोचना
फिर वसंत का मौसम कैसे छायेगा
जब हम पतझर पर अटके हैं
आगे बढ़ना भूल गये
इन आँखों की उम्मीदों को
खलिहानों तक लाना है
मन की पीड़ाओं को हल तक,
मुस्कानों तक लाना है
ज़रा सोचना
मुक्तियुद्ध का परचम कैसे लहरायेगा
जब हम सब अपनी क्षमताओं
को ही पढ़ना भूल गये
भूल गये हैं हम कबीर को
प्रतिरोधों की भाषा को
भूल गये गाँधी के सपने
हम अपनी अभिलाषा को
ज़रा सोचना
अँधियारा आख़िर कैसे घबरायेगा
यदि अतीत से सीख
नये पृष्ठों को गढ़ना भूल गये